e rupi
आज हम जानेंगे- e rupi,e-rupee india,e rupi in hindi,ई रूपी क्या है,e rupi लॉन्च
E-RUPI digital एक प्रकार का ऑनलाइन लेन देन करने वाला आसान सा प्लेटफार्म है e rupi kya hai ई-रूपी क्या है in hindi जैसे paytm, google pay, bhim से ऑनलाइन लेन देन होता हैं वैसे ही इससे भी किया जाएगा लेकिन इससे पैसे की जगह Q R कोड भेजा जाएगा जो कि पैसो से ही बनेगा ।
ई-रूपी क्या है in hindi
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अगस्त शाम 4 बजे ऑनलाइन e-rupi प्लेटफार्म को मंजूरी दी,
NPCI- NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA ने इस प्लेटफार्म को बनाया है इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अब हर क्षेत्र में पेमेंट करना आसान हो जाएगा और इस प्लेटफॉर्म से आप डायरेक्ट पैसा नही भेज सकते हैं बल्कि पैसा को QR कोड के रूप में बदल कर भेजा जा सकता हैं और आप जिस क्षेत्र में पैसा भेजेंगे उसी क्षेत्र में ही पैसा कम आएगा किसी और क्षेत्र में काम नही करेगा,आइये जानते हैं कि ये प्लेटफॉर्म कैसे काम करेगा
E-RUPI digital कैसे काम करता हैं in hindi
e-rupi एक ऑनलाइन पेमेंट करने का साधन हैं इसको NPCI कम्पनी ने बनाया हैं जो की QR कोड के माध्यम से काम करेगा ये कुछ महत्वपूर्ण बैंक से जुड़ा होगा।
NPCI कम्पनी पैसा लेकर उसी पैसे को QR कोड के रूप में बदलकर भेजेगी और आपके फोन पे QR कोड ही आएगा पैसा नही जिस क्षेत्र का QR CODE का वाउचर होगा उसी क्षेत्र में ही QR कोड काम करेगा।
जैसे कि अगर सरकार व्यक्ति को खाद के खरीदने के लिए QR कोड के वाऊचर के माध्यम से पैसा भेजेगी अगर व्यक्ति वह पैसा किसी और क्षेत्र खर्च करना चाहे तो वह नही कर पायेगा वह QR कोड सिर्फ खाद के दुकान पे ही काम करेगा । e rupi kya hai ई-रूपी क्या है in hindi
अगर सरकार आपको दवा के लिए पैसा QR कोड के माध्यम से भेजेगी तो वह मेडिकल के ही दुकान में स्वीकार किया जाएगा किसी और दुकान पे स्वीकार नही किया जाएगा।
NPCI ka full form english me
N – NATIONAL
P – PAYMENT
C – CORPORATION OF
I – INDIA
NPCI ka full form in hindi
N – राष्ट्रीय
P – भुगतान
C – निगम
I – भारतीय
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
QR CODE का फुल फॉर्म
Q – Quike
R – response
E-RUPI में कौन कौन से बैंक से जुड़ा है
E- rupi में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बैंक से जुड़ा होना जरूरी हैं। नही को पेमेंट नही हो पायेगा आइये जानते हैं कि कौन कौन से बैंक E-RUPI से जुड़ा है।
1 ऐक्सिस बैंक AXIS BANK.
APP – भारत पे
2 बैंक ऑफ बड़ौदा BANK OF BARODA
APP – भीम बड़ौदा मर्चेन्ट पे
3 एचडीएफसी बैंक HDFC BANK
APP – एचडीएफसी विजनेस एप
4 अइसीअइसीआई बैंक ICICI BANK
App – भारत पे और पाइनलेब्स
5 पंजाब नेशनल बैंक PUNJAB NATIONAL BANK
APP – पीएनबी मर्चेन्ट पे
6 भारतीय स्टेट बैंक STATE BANK OF INDIA
APP – योनो एसबीआई मर्चेन्ट
E- RUPI से क्या-क्या लाभ होगा
E – rupi से आने वाले समय मे अनेक लाभ होंगे आइये जानते हैं-
इस साधन को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं
बहुत ही जल्दी पैसा की धांधली रुक जावेगी क्योकि ये किसी को पैसा नही मिलेगा पैसा की जगह पे QR कोड मिलेगा जो कि एक लिमिट होगा ।
E – RUPI के माध्यम से 1 भी रुपया नही कटेगा अगर सरकार आपको 500 रु भेजेगी तो आपको 500 रु ही मिलेगा उससे कम नही मिलेगा
और यह पैसा की जगह QR CODE वाउचर का उपयोग होगा जो कि उतने ही पैसो के समान होगा
निष्कर्ष-
आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को e rupi kya hai ई-रूपी क्या है in hindi पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़ें-
0 टिप्पणियाँ